जेपीयू के बड़े वृक्षों एवं इनडोर प्लांट का किया जाएगा ग्रीन सेंसस
संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनयक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में बॉटनी के अध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद, प्रोफेसर एके झा, जूलॉजी के डॉ रविंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह, प्रोफेसर हरीश चंद्र एवं अन्य के साथ सोमवार के दिन बैठक करते हुए फैसला लिया गया कि एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अंदर पौधे का बोटैनिकल नाम लिखकर प्लास्टिक पैकिंग किया जाएगा। इस कार्य की जिम्मेवारी वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सरफराज अहमद एवं वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ एके झा तथा महाविद्यालय निरीक्षक को दिया गया। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के सभी वृक्षों का ग्रीन सेंसस करवाया जाएगा और उन्हें पहचान कर उनके नाम एवं बोटैनिकल नाम को उनके ऊपर लगाया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा