6 ठें दीक्षांत समारोह की तैयारी के लिए कुलपति ने किया समीक्षात्मक बैठक
संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनयक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के अधिकारियों के साथ कुलपति डॉ फारुक अली ने सोमवार को विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर एक समीक्षात्मक बैठक की। गौरतलब है कि जैसे ही कुलाधिपति कार्यालय द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छठे दीक्षांत समारोह के लिए हरी झंडी मिली। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कुलपति की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लग गए। इसी कड़ी में सोमवार के दिन सभी पदाधिकारियों की बैठक कुलपति डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर वार्ता करते हुए इस बात पर विचार किया गया कि 29 जनवरी 20 से 15 दिसंबर 20 तक के छात्रों को दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जाएगी। स्नातकोत्तर छात्रों का यथाशीघ्र परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा। इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए परिचय पत्र बनाने, दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने, डिग्री का फॉर्मेट एवं फोल्डर तथा मेडल के डिजाइन एवं अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा