सरपंच संघ ने मुख्यमंत्री से एक माह की बिजली बिल माफ करने का किया मांग
तरैया(सारण)। प्रखंड सरपंच संघ ने कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन अवधि तक ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को एक माह के बिजली बिल माफ करने की मांग मुख्यमंत्री से किया है। सरपंच संघ के अध्यक्ष नितेश सिंह, प्रवक्ता रोहित कुमार राय उर्फ बिट्टू राय, शत्रुध्न सिंह, उपेन्द्र सिंह, सुनील कुमार तिवारी सहित अन्य ने कहा कि गाँव के जो लोग बाहर नौकरी करते है। लॉक डाउन के कारण उनका काम भी बंद है। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र आर्थिक संकटों के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में एक माह का बिजली बिल माफ करते हुए सरकार को सभी आवश्यक सुविधा जनता को उपलब्ध कराना चाहिए। वही पोखरेड़ा पंचायत के मुखिया मीरा शर्मा ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि व राहत समाग्री को 2008 की बीपीएल सूची एवं 2012 की सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार वितरण कराने की मांग की है। मुखिया का कहना है कि वर्तमान राशन कार्ड की व्यवस्था में पंचायत के बहुत से लोगों के नाम छूटे हुए हैं। ऐसे में अगर राशन कार्ड से राहत व अनाज का वितरण किया गया तो बहुत से जनता इस लाभ से वंचित हो सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा