नामांकन में अधिक रुपये लिए जाने पर छात्र संघठन ने किया कुलपति का पुतला दहन
संजय कुमार पाण्डेय। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मंगलवार को जेपीयू के कुलपति का पुतला दहन छात्र संघटन आर एस ए कार्यकर्ताओं द्वारा कुलपति का घेराव किया गया एवं पुतला दहन विश्वविद्यालय कैंपस में किया गया। उसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति सहित कई पदाधिकारियों ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता किए। छात्र संघठन का आरोप है कि स्नातक प्रथम खंड नामांकन में छात्र- छात्राओं से महाविद्यालय के प्राचार्यो के द्वारा निर्धारित शुल्क से अत्याधिक शुल्क वसूला जा रहा है एवं ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर छात्रों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। वही पीएचडी सेक्शन में कर्मचारियों के द्वारा बिना पैसा का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। पीएचडी शाखा में सीसीटीवी लगाए जाने की मांग भी संगठन के द्वारा किया गया।वही छात्रों ने आरोप लगाया कि एफिलिएटेड महाविद्यालयों में परीक्षा प्रपत्र भरने एवं नामांकन में निर्धारित शुल्क से चार गुना अधिक छात्र-छात्राओं से वसूल किया जा रहा है। जिस पर तुरंत रोक लगाया जाए। छात्र संघठन के तरफ से मनीष पांडे मिंटू, अमरेश सिंह राजपूत ,विवेक कुमार विजय , संयोजक परमेंद्र सिंह कुशवाहा, परमजीत कुमार सिंह, राजन सिंह, अंशु सिंह, गोलू सिंह विकास सिंह, सौरभ गोलू छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सिंह, सुधांशु सिंह इत्यादि थें।
क्या कहते है अधिकारी
इस वावत जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति सहित सभी पदाधिकारियों ने संगठन के छात्रों को आश्वासन दिया कि सभी बिंदु का निवारण किया जाएगा। प्राचार्यो की एक बैठक यथाशीघ्र बुलाई जाएगी ताकि छात्र छात्रओं का आर्थिक दोहन नहीं हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा