मांझी में छात्र– छात्राओं को डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत सर्टिफिकेट का हुआ वितरण
संजीव कुमार शर्मा की रिर्पोट।
मांझी (सारण)। मांझी कुंवर टोली स्थित श्रीराम दरबार सेवा समिति के परिसर में एक दर्जन छात्र-छात्राओं को डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट करते हुए मुख्य अतिथि हेमनारायण सिंह ने कहा कि डिजिटल सीएससी डिजिटल इंडिया का अभिन्न अंग है जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की पहल है। गांवों के स्तर पर सीएससी और आईसीटी सरकार की वित्तीय, सामाजिक, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग, बीमा, पेंशन, जनोपयोगी भुगतान आदि निजी क्षेत्र की सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सक्षम हैं। डिजिटल कारोबार में सक्षम पीएमजीडीआईएसएचए योजना की शुरुआत सरकार ने फरवरी 2017 में की थी ताकि दो वर्ष के भीतर ग्रामीण भारत के 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल साक्षर प्रशिक्षण दिया जा सके। सरकार का लक्ष्य प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटली साक्षर बनाना है। इसी कार्यक्रम के तहत एक दर्जन छात्र- छात्राओं को डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट दिया गया। मौके पर पंकज सिंह, मनोज पांडेय, सत्येंद्र शर्मा, प्रमोद शास्वत, कमल नयन, नीरज कुमार पांडेय, संजना कुमारी, अनिल कुमारी,अनन्य राज, सपना कुमारी,ज्योति कुमारी, अमित कुमार आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा