सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि परसा में मनाया गया
विकास कुमार की रिर्पोट।
परसा (सारण)। प्रखंड परिसर में भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 70 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ रजत किशोर सिंह ने प्रखंड परिसर में स्थापित स्व वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया।उसके बाद बारी-बारी से उपस्थित अन्य कर्मियों ने भी पुष्प अर्पित कर शीश झुकाया।उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कुशल राजनीतिज्ञ व प्रखर वक्ता के साथ कुशल नेतृत्वकर्ता रहे स्व सरदार पटेल की राजनीतिक उपलब्धियों की चर्चा की।उन्होंने उपस्थित कर्मियों को संकल्प दिलाते हुए लौह पुरुष के बताए गए रास्ते व उनके पद चिन्हों पर चलने की बातें कही।वहीं मौके पर बीएओ मनोज कुमार तिवारी,बीएसओ अरबिंद पासवान,बीसी रीना कुमारी, नेहरु युवा केंद्र के एन वाई वी विकास कुमार,एलएसबीए विकास मित्र,स्वच्छाग्रही एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा