सड़क गड़बड़ी व निजी जमीन में नलजल की बोरिंग की डीएम से शिकायत,गड़खा बीडीओ पर लगा मिलीभगत का आरोप
- निजी जमीन में नलजल की बोरिंग
मुरारी स्वामी की रिर्पोट। प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। गड़खा।प्रखण्ड के कुदरबाधा पंचायत के वार्ड चार निजी जमीन में नलजल योजना की बोरिंग लगाने की शिकायत जनहित याचिका कर्ता अनुज कुमार सिंह ने बीडीओ से की।जिसमें कहाकि वार्ड क्षेत्र में 3-4 जगह गैर मजरुआ जमीन रहते हुए स्वार्थ बस निजी जमीन में वार्ड द्वारा बोरिंग लगाई जा रही हैं।छाया कॉपी डीएम को भेजी।वही समाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार सिंह ने एक अन्य आवदेन जिला पदाधिकारी को दिया।जिसमें कहाकि कुदरबाधा व इटवा पंचायत के सीमावर्ती इलाके में नर्वदा शर्मा के घर से मुख्यमार्ग गड़खा मानपुर तक एक माह पहले बनी पीसीसी सड़क का मानक के अनुसार काम नहीं हुआ।बार बार गड़खा बीडीओ को लिखित आवदेन देने बाद भी जांच नही हुई।काम का बोर्ड भी नही लगी,आमजनता को जानकारी का कार्य की पारदर्शिता हो सकें।पीसीसी की साइड से ढलाई 6 इंच हैं जबकि बीच मे मात्र ढाई इंच ही मैटेरियल से हुई हैं।गड़खा बीडीओ और बीपीओ द्वारा मिली भगत कर सरकारी राशि की बंदरबाट की जा रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा