बैठक: पीएचसी में कोरोना के टीकाकरण की तैयारी को लेकर बैठक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों सदस्यों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान संबोधित करते हुए डॉ पवन कुमार भारती ने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी किया जा रहा है।ताकि कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होने पर बेहतर ढंग से टीकाकरण किया जा सकें। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि विशेष बैठक में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रखंड, पशु चिकित्सा एवं आईसीडीएस समेत विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स की टीम द्वारा जिस समय कोरोना की वैक्सीन विभाग को मिलेगी। गठित टीम में शामिल लोग बूथ स्तर पर टीकाकरण का कार्य में मदद करेंगे। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन का आ रहा है। इसके टीकाकरण की तैयारी की जा रही हैं। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को, द्वितीय चरण में पुलिस से जुड़े लोगों को तथा तृतीय चरण में 60 वर्ष से ऊपर के आम नागरिकों को टीकाकृत किया जाएगा। बताया कि टीकाकरण के अभियान की सफलता हेतु लोगों को इसके विषय में जागरूक किया जाना आवश्यक है। कोविड-19 वैक्सीन के विषय में लोगों के मन में किसी प्रकार की नकारात्मकता न आए, लोग किसी अफवाह में न पड़ें, इसके लिए सूचना-संवाद-शिक्षा पर विशेष जोर देने की जरूरत है। इन कार्यों में बाल विकास परियोजना के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं का भी की भी मदद ली जाए।बता दें कि कोरोना वायरस के वैक्सीन एवं टीकाकरण को लेकर विभाग की यह पहली बैठक है।हालांकि वैक्सीन कब उपलब्ध होगा तथा क्षेत्र में टीकाकरण कब होगी इसकी सूचना फिलहाल निर्धारित नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा