दुमदुमा शिव मंदिर में दो जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हुआ दो आदर्श विवाह
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध दुमदुमा शिव मंदिर परिसर में दो अलग-अलग पंचायतों के मुखिया के द्वारा दो आदर्श विवाह का आयोजन किया गया। समारोह में बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह और नाई समाज के डुमरसन गांव निवासी सरपंच हरेराम ठाकुर ने सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सोन्धानी गांव निवासी वीरेंद्र ठाकुर के पुत्र रवि कुमार की इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी राजेश ठाकुर की पुत्री आचल कुमारी और सोनौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने सोनौली गांव निवासी सर्वानंद तिवारी के म्यूजिक डायरेक्टर पुत्र प्रदुमण तिवारी की शादी सिवान जिले के वसंतपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी कन्हैया उपाध्याय के पुत्री पूजा कुमारी के साथ सम्पन्न कराया। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, नाई समाज के हरेराम ठाकुर मौजूद रहे। परिणय सूत्र में बिना कोई लेन- देन एवं दान- दहेज से मुक्त आदर्श विवाह दुमदुमा शिव मंदिर में धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।धूमधाम के साथ दोनों की शादी कराई गई। इसके बाद बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने दोनों वर-वधू को उपहार देकर विदा किया। वर पक्ष की ओर से अतिथियों को ठहरने व नाश्ता और भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया था


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा