काम की खबर: अब डाकघर में शिविर लगाकर खुलेंगे बचत खाता
- बुधवार की देर शाम घंटो तक गहन जांच पड़ताल को पहुंचे सारण डाक अधीक्षक
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बाजार क्षेत्र में अवस्थित मुख्य डाकघर में बुधवार की देर शाम निरीक्षण को पहुंचे सारण डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह ने घंटों डाकघर के सभी कर्मचारियों की एक बैठक कर जांच-पड़ताल किया। वही उन्होंने डाकघर लिपिक उपेन्द्र सिंह के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें अपने कार्यों में परिवर्तन लाने का आदेश दिया। वही उन्होंने पीपीएफ (बचत खाता) जैसी लोकप्रिय खाता खोलने के अभियान चलाने की शुरुआत किए। जिसके आलोक में बुधवार को डाक अधीक्षक मनोज झा,डाक अभीदर्शक अभय कुमार सिंह ने इस योजना के लाभ का दायरा बढ़ाने के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पूरे प्रखंड क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर डाक अधीक्षक मनोज झा ने कहा गया है कि पीपीएफ के खाते डाकघर की सभी उप-शाखाओं में भी खोले जा रहे हैं।सरकार ने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं के नियमों को भी सरल बनाया है। बचत खाता खोलने के लिए आप डाकघर की शाखा में किसी भी कार्य दिवस पर आकर खोल सकते हैं जिसमें 01- 50 वर्ष तक के सभी लोग यह खाता खोल सकते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा