दिघवारा (सारण)- महाराष्ट्र की महाअगारी शिव सेना और एनसीपी सरकार में बिहारी मजदूरों को कोई पूछने वाला नहीं है। बहरहाल, सारण जिला के दिघवारा प्रखंडान्तर्गत आमी का रहने वाला सुरेश बैठा ने अपने मोबाइल नंबर 8888725619 से अपनी दर्द बयां की ‘ सर! कवनो उपाय करीं भूखे पेट में आइंठा परत बा। भोजन पानी के कवनो जुगाड़ नईखे ‘
सुरेश बैठा ने बताया कि हम चार बिहारी मजदूर इन्यूटी रोड वाकर, भूजबल बस्ती स्थित खंडू निवास में कैरोना ब्रेक डाउन के तहत नजरबंद हैं । कमाई बंद है और पैसे भी नहीं हैं । इस संबंध में सांसद राजीव प्रताप रूडी के टाॅल फ्री नंबर 18003456222 पर सूचना दी गई किंतु अबतक कोई व्यवस्था नहीं हुई, बहरहाल, अब हम भुखमरी के करीब हैं । सुरेश बैठा ने बताया कि चार बिहारी मजदूरों में मेरे अलावा रमेश साह ,सीतामढी, शत्रुध्न बैठा, मधुबन, सीतामढी और पवन साह ,लाल बाजार छपरा के रहने वाले हैं । हम चारों पानी पी पी कर जी रहे है। इस संबंध में सारण जिला भाजपा अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा है कि शीघ्र ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी को से बातें कर बिहार के मजदूरों को राहत सामग्री मुहैय्या सुनिश्चित कराने का आग्रह किया जाएगा । यदि वे घर वापस आना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था होगी। किन्तु अबतक सिर्फ सांसद ने आश्वासन ही दिया है ,राशन नहीं । बहरहाल, देखना तो यह है कि प्रदेश सरकार व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी इन चारों मजदूरों की समस्या को हल कर पाते हैं या नहीं?
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण