अपराधियों ने लूटपाट कर चालक व खलासी को किया घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी/दाउदपुर (सारण)। मंगलवार की रात मियाँ पट्टी मोड़ के समीप बाइक सवार अपराध कर्मियों ने एक पिकअप चालक एवं खलासी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके पास से मोबाइल और लगभग 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। बाद में दोनों घायलों का इलाज मांझी पीएचसी में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मियाँ पट्टी मोड़ पर एक बुलेट पर सवार तीन अपराधकर्मी पहले से खड़े थे। तथा पिकअप के पहुंचते ही उसे रोक कर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर खलासी एवं चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया। और घायलों का पैसा व मोबाइल लूट कर चलते बने। घायल किसी तरह मांझी पीएचसी पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया। घायलों में सिकंदरपुर बलिया निवासी सरल यादव के पुत्र मनोज यादव एवं उरकैली दरौली निवासी अजय मिश्रा के पुत्र निक्कू मिश्रा बताए जाते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी