BIG BREAKING: छपरा में पूर्व विधायक के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुराना चिराई घर के पास मिला शव
छपरा(सारण)। इस वक्त छपरा शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मढ़ौरा के जदयू के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के पुत्र की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, मृतक का शव पुराना चिराई घर के सामने बरामद हुआ है, जिसकी पहचान पूर्व जदयू विधायक के पुत्र प्रिन्स के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद पुरे शहर में सनसनी फैल गया है। हालांकि की अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या की सूचना मिलने स्वजन अस्पताल पहुंचे हुए है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक के बेटे प्रिन्स का का शव भी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के पुराना चिराई घर के पास से बरामद किया गया है। सूत्रों की माने तो ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने प्रिन्स की कहीं दूसरे स्थान पर सीने में गोली मारकर हत्या की गई है और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से पुराना चिराई घर के पास शव को फेका गया है। फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी के लिए प्रतिक्षा की जा रही है।
टायर का व्यवसाय करता था पूर्व विधायक का पुत्र प्रिन्स
जदयू के पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के पुत्र प्रिन्स टायर का व्यवसाय करता था। बताया जा रहा है कि प्रिन्स का दुकान जिला परिषद आवास के समीप है। वे काफी मिलनसार एवं मृदुल भाषी थे।
राजद छोड़कर जदयू में गये थे स्व. रामप्रवेश राय, 2005 में जदयू के टिकट पर मढ़ौरा के बने थे विधायक
पूर्व विधायक अपनी राजनीति कैरियर राजद से ही शुरू किया था। इसके बाद जिला परिषद का अध्यक्ष चुने गये। फिर राजनीतिक कारणों से राजद छोड़कर जदयू में चले गये। वर्ष 2005 में जदयू के टिकट पर मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे।
पूर्व विधायक के बड़े पुत्र ने विधानसभा चुनाव 2020 में लड़ा था चुनाव
पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के बड़े पुत्र आनंद कुमार पिछले माह संपन्न हुए विधानसभा आम निर्वाचान 2020 में मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। लेकिन इस चुनाव में हार गये।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा