संत जलेश्वर एकेडमी क्रीड़ा मैदान में सारण जोन सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
- खेले गए फाइनल में सारण विजेता तो वही सिवान बना उपविजेता टीम
संजय कुमार सिंह की रिर्पोट।
बनियापुर (सारण)। कोविड के कारण 10 माह से खेल मैदान से दूर रहे खिलाड़ी जोनल प्रतियोगिता के माध्यम से खेल मैदान पहुँचे। बिहार हैंडबॉल संघ द्वारा कोविड 19 गाइड लाइन के तहत बिहार को 6 जोन में बांट प्रतियोगिता कराने के निर्देश के तहत सारण जोन में सारण, सिवान, गोपालगंज एवं वैशाली जिला को रखा गया। प्रतियोगिता के संयोजक जिला सचिव संजय कुमार सिंह को बनाया गया। राज्य संघ के दिशा निर्देश के तहत बनियापुर लौवा कला के संत जलेश्वर एकेडमी परिसर में जोनल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सारण एवं सिवान के बीच खेला गया। दोनो टीम के खिलाड़ियों ने लंबे विश्राम के बाद खेले गए मैच में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सारण ने सिवान को 23-20 के अंतर से पराजित कर विजेता बना, सिवान उपविजेता बना। बिहार राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता जो 2 जनवरी से बेगूसराय में होना है उसमें भाग लेने के लिए दोनो टीम क्वालीफाई की। मैच के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एकेडमी के संरक्षक राजकिशोर राय के साथ जिला हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष जमादार राय, सिवान जिला हैंडबॉल सचिव संजय पाठक, वैशाली सचिव संजीत कुमार, जितेश तिवारी, कलामुद्दीन अंसारी, हरेराम झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक सिंह, रितेश कुमार सिंह, अमित कुमार उपस्थित रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका में वैशाली से संजीत कुमार एवं सिवान के विवेक कुमार सिंह थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा