महर्षि पतंजली योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की हुई प्रथम वार्षिक परीक्षा
बनियापुर(सारण)। महर्षि पतंजली योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की प्रथम वार्षिक परीक्षा प्रखंड के मरीचा स्थित एक निजि विद्यालय में लिया गया। परीक्षा चार दिनों तक चलेगी। परीक्षा के दौरान कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को बैठने की व्यवस्था किया गया। महर्षि पतंजली योग चिकित्सा परिषद के निदेशक सनुज गुप्ता ने बताया कि योग स्वस्थ्य शरीर के लिए जरूरी है। प्राकृतिक चिकित्सा के संकाय में केंद्र पर एक सौ छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा कड़े निगरानी व कदाचार मुक्त परिवेश में संचालित की गई। ग्रामीण क्षेत्र में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को लेकर छात्रों की उत्सुकता बढ़ रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा