मारपीट में भाई के हत्या की मामले में एफआईआर, आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
संजय सिंह कि रिपोर्ट
बनियापुर(सारण)। लाठी डंडे से पीट कर भाई की हत्या मामले में मृतक की पत्नी व बरैठा निवासी मतियाँ देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने मामले के मुख्य अभियुक्त व मृतक गौतम राय के छोटे भाई उत्तम राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने बताया है कि उसका देवर उत्तम राय, उसके पुत्र दीपू राय, पिंटू राय तथा पत्नी सुगन्ती देवी जमीन को लेकर अक्सर विवाद करते थे. मंगलवार के दिन सभी नामजद लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर पूर्व से घात लगाए बैठे थे जैसे ही मेरा पति ( मृतक) घर से निकला सभी एकजूट होकर हमला बोल दिया. सभी ने चारो ओर से मेरे पति को घेर कर लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. लहूलुहान स्थिति में अपने पति को रेफरल अस्पताल बनियापुर में ईलाज के लिये लायी जहां से गम्भीर स्थिति में इन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में ही ईलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई.मृतक की पत्नी ने बताया कि नामजदों ने मुझे तथा मेरे बेटे श्यामलाल राय को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया है. 55 वर्षीय गौतम राय की मौत के बाद दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, घटना के बाद जहां मृतक के घर में मातम फैला है वहीं अन्य नामजद घर छोड़ फरार हो गए हैं. पुलिस शेष नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी