डीडीसी ने बनियापुर प्रखंड, अंचल एवं सीडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, अभिलेखों का किया अवलोकन
बनियापुर(सारण)। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने अंचल, प्रखण्ड तथा सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उपविकास आयुक्त ने एक एक कर सभी कार्यालयों के अभिलेखों का मुआयना किया। प्रखण्ड कार्यालय की अभिलेखों के मुआयना के बाद उन्होने संतोष जताया। उन्होंने अधिकारियों को ससमय कार्यो के निष्पादन का निर्देश भी दिया। वहीं अपूर्ण तथा लंबित अभिलेखों को शीघ्र पूरा करने की बात कही। मौके पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, सीओ स्वामीनाथ राम, सीडीपीओ रेणु कुमारी सहित सभी पंचायतों के पंचायत सचिव व अन्य कर्मी मौजूद थे। निरीक्षण का कार्य देर शाम तक चला।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी