सर्वांनन्द उपाध्याय रचित विवाह दीपक एवं कर्मकांड के लिए श्राद्ध दीपक पुस्तक का विमोचन
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। हिन्दू संस्कृति को सहजता से समझने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आचार्य सर्वानन्द उपाध्याय द्वारा रचित दो पुस्तक विमोचन के बाद हुई सार्वजनिक ।आचार्य श्री ने अपने द्वारा सहज भाषा मे रचित पुस्तक के पिछले दिनों विमोचन के बाद पुस्तक की प्रति जारी करते हुए कहा कि इस पुस्तक से नई पीढ़ी के सभी वर्गों को अपने शास्त्रीय पक्षों का अध्ययन एवं पालन करने में काफी सहूलियत होगी । रामपुर कोठी , भगवानपुर निवासी आचार्य सर्वानन्द उपाध्याय ने एम ए बीएड करने के व्याकरणाचार्य में स्वर्णपदक प्राप्त कर साहित्याचार्य, धर्मशास्त्राचार्य एवं पुराणशास्त्र का अध्ययन किया । उच्च विद्यालय बसन्तपुर में शिक्षण देने के बाद उच्च विद्यालय कोल्हुआ से अवकाश प्राप्त करने के बाद शास्त्र एवं कर्मकांड पर कार्य करते हुए अपनी दो पुस्तक समाज को समर्पित की। जिसमे मांगलिक पक्ष को लेकर 201 पृष्ठ की 59 विषय सूची वाली विवाह मंजरी नामक पुस्तक है जिसमे जन्म से लेकर विवाह के पवित्र बंधन तक बंधने के सभी नियम , मंत्र एवं विधियों का हिंदी एवं संस्कृत में विस्तार से बताया गया है । उसी तरह दूसरे पक्ष कर्मकांड को लेकर श्राद्ध दीपक नामक पुस्तक दो सौ पेज की लिखी है जिसमे कर्मकांड से जुड़े सभी तथ्य , नियम , बंधन एवं निराकरण का विस्तार से वर्णन किया गया है । दोनो ही पुस्तक में लेखक ने शंका समाधान एवं निराकरण भी सहजता पूर्वक समझाया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा