श्री विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती को लेकर निकली कलश यात्रा
मांझी/दाउदपुर (सारण)। अलियासपुर गांव स्थित बलिराम मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ सह बलराम जयंती समारोह को लेकर शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। नये व आकर्षक परिधान में कलश यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे पूर्ण विधि-विधान के बाद पावन सरयु नदी के मांझी घाट से जल लेकर शनिचरा बाजार, नंदपुर-धरहरा बाजार होते हुए डीजे की धुन पर झुमते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पूरा माहौल श्री विष्णु के जय-घोष से गूंज उठा। यज्ञाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 दिसंबर से विधिवत यज्ञ प्रारंभ होगा। उसी दिन मंडप प्रवेश, अग्नि मंथन का भी कार्यक्रम है। 25 दिसंबर को भव्य हवन व आरती के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान प्रवचन के लिए कई बड़े संत महात्माओं को आमंत्रित किया गया है। आयोजन कर्ताओं ने बताया कि कई वर्षों से आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में शामिल होने से आस-पास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा