गड़खा(सारण)- भेल्दी के सरायबक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल परिसर के राधे कृष्ण मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय दुर्गा सप्तशती पाठ की पूर्णाहुति व श्री राम जन्मोत्सव विधि-विधान पूर्वक मनाई गई। इस दौरान कोरोना वायरस से लॉक डाउन को देखते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पूर्णतः बन्द रही।माँ नवदुर्गा के स्वरूपों के पूजन के साथ पूर्णाहुति पर सामूहिक हवन कर मां दुर्गा एवं प्रभु राम से कोरोनावायरस से देश की रक्षा की प्रार्थना की गई। इस दौरान नवरात्रि की पूर्णाहुति पर नौ कन्याओं का वैदिक मंत्रोच्चारण से पूजन एवं भोजन करा आशीर्वाद लिया गया तथा मंदिर परिसर में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाई गई। मौके पर सन्त श्रीधर दास जी महाराज, उनके शिष्य मुरारी स्वामी, डॉ प्रभु यादव,दीपक कुमार,चंदन कुमार ,भूलन राय भगत जी,देवेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर यादव,रंजय कुमार आदि ने भरपूर सहयोग किया। मौके पर संत श्रीधर दास जी महाराज ने सभी से अपील किया कि कोरोना वायरस में सामाजिक दूरियां का पालन करें एवं समय-समय पर हाथ धोते रहें एवं लॉक डाउन का पालन जरूर करें।उन्होंने ने कहाकि भगवान राम की नवमी तिथि को अवतार हुआ था।आज भी भक्त जन्मोत्सव मनाते हैं। भगवान आ चुके है अब जल्द ही वायरस भागेगा।श्रीधर बाबा ने कहाकि मानव ने अपनी मर्यादा तोड़ सभी जीव जन्तुओं की हत्या कर खाने लगा इसलिए मानव समाज आज खतरे में हैं।भगवान राम के पदचिन्हों पर चलकर ही सभी कष्टों से मुक्ति मिल सकती हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन