तरैया(सारण)- डुमरी पंचायत के चकिया के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नागेश्वर राय पर अनाज कालाबाजारी करने की एक प्राथमिकी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने थाने में दर्ज कराई है।प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि चकिया के कुछ उपभोक्ताओं ने शिकायत किया था कि हमलोगों को मार्च माह का राशन डीलर द्वारा नहीं दिया है रहा है।जिसको लेकर 31 मार्च को उपभोक्ताओं ने जनवितरण प्रणाली के दुकान पर हंगामा भी किया था।जिसके आलोक में मेरे द्वारा दुकान का निरीक्षण किया गया तो डीलर दुकान छोड़कर फरार हो गया और जाँच किया गया तो भंडार में 15 क्विंटल चावल और 09 क्विंटल गेहूँ पाया गया।लेकिन पॉस मशीन में 1.50 क्विंटल गेहूँ एवं 2.25 क्विंटल चावल दिखा रहा था।तथा पॉस मशीन में उपभोक्ता अरुण सिंह,प्रभावती देवी,नीरज कुमार,नंदकिशोर सिंह, रविन्द्र सिंह,दीपू कुमार,सुरेश सिंह, निधि कुमारी,संदीप कुमार,लकेन्द्र सिंह,गणेश सिंह,सीटू कुमार सिंह,प्रभु सिंह,उमाकांत सिंह एवं अशोक सिंह का अनाज वितरण दिखा रहा था।जब इन उपभोक्ताओं से बात की गयी तो इन्होंने बताया कि इन्हें मार्च का अनाज मिला ही नही है।जिसके आलोक में उक्त डीलर के विरुद्ध 07 ईसी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा