मायके से बुलाकर विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का केस दर्ज, एक गिरफ्तार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। दहेज की रकम दो साल में पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों द्वारा मंजू को उसके मायके से बुलाकर हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी जब दूसरे के माध्यम से मिली तो लड़की के पिता बेटी के घर पहुंचे तो परिवार के सभी लोग फरार मिले। उसके बाद पिता ने भगवानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कर सास, ससुर व ननद को अभियुक्त बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर यादव टोला गांव निवासी अमीर यादव ने अपने पुत्री मंजू के शादी 28 जनवरी 2018 में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ सिवान जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेदुर छपरा शंकरपुर टोला गांव के सीताराम यादव के पुत्र संतोष यादव से की थी। दहेज में दो लाख रुपया का दहेज मांग किया गया था जो पूरा करने के बाद भी और कि मांग कर रहे थे। बेटी 6 माह से दाउदपुर ही रह रही थी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन ससुराल वालों ने अपने भगिना को भेजकर बुलवाकर गला दबाकर हत्या कर शव को गायब कर दिया है। इस सम्बंध में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा