बिजली केबल कटने पर विभाग ने रेलवे ठीकदार पर लगाया 5.65 लाख का जुर्माना
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के मशरक महाराजगंज रेलवे लाईन के नीचे से बहादुरपुर गांव में विधुत सप्लाई के लिए जा रही 11000 सप्लाई केबल को रेलवे में काम करा रही प्राइवेट कंपनी ने काट दिया जिससे बहादुरपुर गांव के तरफ की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई काफी खोजबीन के बाद दूसरे स्पेयर केबुल से पांच घंटे बाद विद्युत आपूर्ति शुरू करायी गयी।मामले में विधुत कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने मामले में मशरक थाना पुलिस मे आर के एण्ड कन्ट्रसन कंपनी के प्रोइपराइटर राजेश कुमार शर्मा गुठनी सिवान निवासी पर प्राथमिकी दर्ज कराई, साथ ही 5.65 लाख रुपए के क्षति का जुर्माना भी लगाया। मामला है कि बहादुरपुर गांव में 11000 विधुत सप्लाई के लिए रेलवे लाइन के नीचे से जा केबुल को आरके एण्ड कन्ट्रसन के द्वारा शनिवार की शाम कार्य के दौरान केबल को काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प रही जिसमें 5.65 लाख रुपए की विभाग को क्षति हुई। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा