मशरक व एकमा सीओ ने बढ़ती ठंड व कनकनी से बचाव हेतु अलाव जलवाए
छपरा/मशरक (सारण)। बढ़ते ठंड व पछुवा हवा के चलते कनकनी से ग्रामीणों व राहगीरों को बचाव हेतु जीले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था करायी गई है। इसी क्रम में एकमा अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने ग्रामीण इलाकों के अलावा जनहित में नगर पंचायत एकमा में स्थित सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, रेलवे स्टेशन के समीप व ब्लॉक रोड एकमा में अलाव हेतु लकड़ी को उपलब्ध कराया गया है। वहीं एकमा बीडीओ डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा, अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक रामचंद्र सिंह आदि सहित विभिन्न राजस्व कर्मचारियों की ओर से जनहित में इस पहल को क्षेत्रीय राहगीरों व स्थानीय लोगों ने सराहनीय बताया है। अलाव की व्यवस्था कराने हेतु लकड़ी उपलब्ध कराने पर अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, सुनील सिंह, अहमद अली उर्फ नेताजी, डॉ. अमित कुमार तिवारी, तारकेश्वर यादव, धीरेंद्र सिंह पहलवान, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, के. के. सिंह सेंगर, वीरेश सिंह, अमित कुमार सिंह आदि ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार जताते हुए जनहित में सही समय में सही निर्णय लेने में दूरदर्शी सोच का परिचालक बताया है। उधर मशरक अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने मशरक क्षेत्र के भिन्न भिन्न जगहों व चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी है। रविवार से ठंड में अधिक बढ़ोतरी हुई है। आए दिन अगर ऐसी ही ठंड में बढ़ोतरी होती रही, तो थाना क्षेत्र के सभी गांव और मुहल्ले में भी आग जनि की व्यवस्था कराई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा