पचरौड़ में कोविड-19 के लिए 104 लोगों का सैम्पल कलेक्ट
- पचरौड़ बाजार पर कैम्प लगाकर कलेक्ट किया गया सैम्पल
सारण/तरैया। प्रखंड के पचरौड़ बाजार स्थित महावीर चौक के समीप कृष्णा मेडिकल हॉल के सामने रविवार को तरैया रेफरल अस्पताल द्वारा कोविड-19 जांच के लिए कैम्प लगाया गया। कैम्प के माध्यम से 104 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया गया। सभी कलेक्ट सैम्पलों को जांच के लिए सुरक्षित पटना लैब में भेजा गया। इसके पूर्व भी उक्त गांव के 36 लोगों का कोविड-19 जांच के लिए सैम्पल कलेक्ट किया गया था जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया था। बतातें चले कि पचरौड़ गांव में गतदिनों एक शादी समारोह सम्पन्न हुआ था। शादी सम्पन्न होने के बाद लड़के के पिता की अचानक तबियत खराब हो गई, और इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें कोविड-19 जांच के लिए भेजा। जहां जांच के बाद वे कोरोना संक्रमित पाए गए। परिजनों ने उनके इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। लड़के के पिता की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और शादी समारोह में शामिल सभी लोग अपना – अपना जांच कराने के लिए अस्पताल का चक्कर लगाने लगे। वहीं रविवार को तरैया रेफरल अस्पताल द्वारा उक्त शादी समारोह में शामिल हुए गांव के सभी लोगों के कोविड-19 जांच के लिए कैम्प लगाकर सैम्पल कलेक्ट किया गया। रेफरल अस्पताल द्वारा जांच टीम में लैब टेक्नीशियन सुजीत कुमार, इएमटी राकेश कुमार, ग्रामीण चिकित्सक डॉ रंजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सोनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन