धान अधिप्राप्ति में तेजी लाकर निर्धारित लक्ष्य 15 जनवरी तक प्राप्त करें- जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर धान अधिप्राप्ति में तेजी लाकर अधिपाप्ति के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रखंडों के लिए अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे हर-हाल में 15 जनवरी तक प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी किसानों को पैसे की जरुरत है और धान क्रय का सरकारी दर 1868 रूपया प्रति क्वींटल है जो बाजार भाव से अधिक है किसानों का भुगतान भी 48 घंटे से 72 घंटे के बीच किया जा रहा है। सभी पैक्स किसानों से प्रत्यक्ष रुप से धान की खरीददारी करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं भी बिचैलियों का खेल नहीं चलना चाहिए अगर इसकी शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकाररी के द्वारा प्रखण्डवार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया कि सभी पैक्सों और व्यापार मंडलों को क्रियाशील करते हुए आज एक दिन में 20 हजार क्वींटल धान की अधिप्राप्ति की जाय। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इसके लिए पैक्स अध्यक्षों से वार्ता करें, क्षेत्र भ्रमण कर किसानों से मिले और अधिप्राप्ति को गति दें। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सप्ताह में दो बार प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार के साथ बैठक धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग के पोर्टल परा पंजीकृत किसानो का डेटा सहकारिता विभाग के पोर्टल पर डाल दी गयी है जिससें अधिप्राप्ति में और सुविधा हो जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा रैयती किसान एवं गैर रैयती किसानों के पंजीकरण कार्य में तेजी लाकर 15 हजार किसानों का पंजीकरण कराने का लक्ष्य दिया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी तक 59 पैक्सों को 6 मिलर से सम्बद्ध किया गया है और आज एक सौ पैक्सों को 9 मीलरों से टैग किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा अधिक से अधिक पैक्सों को मीलरो से टैग का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे क्रेडिट भी बढेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे पैक्स जिनके अधिप्राप्ति की सीमा पूर्ण हो गयी है उन पैक्सों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाय और उनकी सीमा में विभागीय नियमानुसार 20 प्रतिषत की बढ़ोत्तरी कर दिया जाय।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जलालपुर के द्वारा बताया गया कि वहाँ के सहकारिता पदाधिकारी सुभाष कुमार न तो कार्यालय आ रहे हैं और न हीं अधिप्राप्ति में सवहयोग कर रहे हैं। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया और उनके विरूद्ध प्रतिवेदन की माँग की गयी ताकि अग्र्रेत्तर कार्रवायी के लिए विभाग को प्रपत्र भेजा जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड के सभी सुपरवाइजर स्तर के पदाधिकारी अपनी उपस्थिति कार्यालय में उपस्थिति पंजी में अंकित करेंगे और प्रखंड विकास पदाधिकारी को बता कर हीं क्षेत्र में निकलेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आशय का पत्र पहले भी दिया जा चुका है जिसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अधिप्राप्ति के कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया एवं कहा गया कि एसडीओ देखें कि कही से कोई शिकायत नहीं मिले। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा