सत्येन्द्र कुमार सिंह।
मशरक(सारण)- सिद्धिदात्री मंदिर मशरक में नवमी की पूजा में इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं को छोड़कर परिसर एकदम शांत दिखा।नवमी के दिन पूजा में यजमान सब्जी व्यवसायी राम कुमार ने आचार्य पप्पू तिवारी के मौजूदगी में विधिवत पूजा पाठ, हवन-यज्ञ और कन्या पूजन किया गया। देवी के स्वरूप में छोटी-छोटी कन्याओं को गेहूं से तैयार आटा से बने पुरी तथा खीर व नए कपड़े के साथ देवी मैया की पूजा अर्चना की गई।लेकिन कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन घोषित होने के कारण मंदिर प्रशासन ने बहुत कम ही संख्याओं में महिलाओं को ही पूजा के लिए बुलाया था।कईयो ने अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना की। वहीं सिद्धिदात्री मंदिर में आने वाली महिलाओं और कन्या पूजन के दौरान वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।प्रखंड के और सभी मंदिरों में भी लगभग-लगभग एक ही जैसी स्थिति दिखी।सभी देवी मंदिर प्राय: खाली ही दिखे| लोगों में रामनवमी को लेकर उत्साह तो जरूर था, लेकिन कोरोना भय उस पर हावी था। सभी एक दूसरे से फोन पर हाल पूछते दिखे।
वही नवरात्र की समाप्ति पर उपासको ने घर मे भी कुंवारी कन्याओ को सोशल डिस्टेंस में ही खिलाकर अपना व्रत पुरा किया। जिसमें मुख्य रूप से मंदिर के आचार्य पप्पू उपाध्याय, पुजारी उपेन्द्र तिवारी, यजमान रामकुमार रस्तोगी तथा भक्त गण में शिक्षक श्री राम प्रसाद,व्यवसायी त्रिलोकी रस्तोगी, दीपक सोनी, आकाश आदि उपस्थित थे। भक्तों ने मां से अपनी मनोकामनाएं व्यक्त कर पूजा में हुई कमी या त्रुटियों के लिए क्षमा मांग कर अपनी पूजा संपन्न की।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन