सत्येन्द्र कुमार सिंह।
मशरक(सारण)- प्रखंड के डुमरसन पंचायत के मुखिया शिवजी शर्मा ने सरकार द्वारा घोषित कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकथाम के लिए पूरे देश मे 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रखने के आदेश से पंचायत में गरीब मजदूरों असहाय को खाने पीने का दिक्कत न हो इसको लेकर मुखिया शिवजी शर्मा ने 500 खाद्य पॉकेट का वितरण किया।कोरोना वायरस महामारी के कारण एक तरफ जहां अन्य प्रदेशों से मजदूर पलायन कर वापस आ रहे है व गरीब मजदूर रोज दैनिक मजदूरी कर परिवार का पोषण करते थे।वैसे परिवार के लिए मुखिया ने गरीबो की मदद को हाथ बढ़ाया है।गुरुवार को पंचायत के डुमरसन,पदमौल,पदुमपुर और फरदहिया में 500 निर्धन परिवारों के बीच आवश्यक सामग्री पांच किलो चावल,दो किलो आलू,एक एक लाइफ वाॅय साबुन आदि आवश्यक वस्तुओं वितरण किया गया। मदद के दौरान मुखिया शिवजी शर्मा ने कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नही है। पंचायत में कोई भी गरीब भूखा नही सोयेगा।सबको खाना एवं जरूरत वाला समान मुहैया कराया जायेगा।देश मे लॉकडाउन के कारण गरीबो के समक्ष भुखमरी की समस्या को देखते हुए हमलोग यह निर्णय लिया है।जरूरत मंदो के बीच जो रोज मजदूरी कर के अपना परिवार का भरण पोषण करते थे उसी गरीब असहाय को भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।वही पंचायत में लगातार मुखिया शिवजी शर्मा अपने निजी कोष से वाहन पर लाऊडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतू लोगों को जानकारीयां साझा कर रहे हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन