06 अप्रैल से अपने दरवाजे पर ही बैठेंगे अनशन पर
संदेश कुमार जलालपुर
जलालपुर(सारण) – प्रखंड के देवरिया पंचायत के ग्रामीण जांच के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर आगामी छह अप्रैल से अपने घरों के दरवाजे पर पूरे परिवार के साथ अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है।वार्ड सदस्यों ने इसकी जानकारी देवरिया पंचायत के मुखिया उमाशंकर भगत को दिए आवेदन में दिया है।वार्ड सदस्यों का आरोप है कि राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत के बाद 26 मार्च को सीओ धनंजय कुमार,एमओ विश्वविजय नारायण सिंह तथा कोपा थानाअध्यक्ष शिवनाथ राम ने जांच की थी।देवरिया तथा टरवां गांव के ग्रामीणों ने जांंच टीम के समक्ष तीन चार माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी।ग्रामीणों को उम्मीद थी कि शिकायत के बावजूद जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर सदर एसडीओ कार्रवाई करेगीं।आठ दिनों के बाद भी आरोपी राशन दुकानदार पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।जिससे भरोसा टूट रहा है।ग्रामीणों ने इसके विरोध में ही अपने-अपने घरों के सामने अपने परिवार के साथ अनशन पर बैठेंगे।मालूम हो कि देवरिया पंचायत में एक ही जनवितरण प्रणाली की दुकान है।जो पैक्स से जुड़ा हुआ है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन