दवा कुरियर से देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे वृद्ध को मारा टक्कर, दोनों घायल,एक रेफर

मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90 पर मशरक चैनपुर घोघाड़ी नदी सड़क पुल के पास सोमवार की देर रात्रि दवा कुरियर करने बाइक से जा रहें युवक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक और सड़क किनारे खड़े वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क किनारे तड़पने लगे , मौके पर उसी सड़क से बाजार कर घर जा रहें समाजसेवी कुंदन सिंह ने घायलों को अपनी चार चक्का गाड़ी में लादकर पीएचसी मशरक में भर्ती कराया। जहां घायलों में मोटरसाइकिल चालक पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मुहल्ला निवासी लाल बाबू साह के 18 वर्षीय पुत्र विष्णु साह और सड़क किनारे खड़े वृद्ध मशरक थाना क्षेत्र के रामघाट गांव निवासी स्व शामा सिंह के 65 वर्षीय पुत्र बृजकिशोर सिंह के रूप में हुई।मामले में घायल मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि वह छपरा से कुरियर का दवा देने बंगरा गांव जा रहा था कि कुहासे के कारण सड़क का अंदाजा नहीं लग पाया और सड़क किनारे खड़े वृद्ध से टक्कर हो गई। दुर्धटना में मोटरसाइकिल सवार का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया।वही वृद्ध भी मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर युवक को सदर रेफर कर दिया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम