बच्चे को ग्रामीणों ने नदी से किया बरामद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बन्नी बिनटोली नदी में एक सात वर्षीय बालक को स्थानीय ग्रामीणों ने अचेता अवस्था मे नदी से बरामद कर इलाज के लिए नगरा पीएचसी में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।चिकित्सक डॉक्टर द्वेषचंद्र ने बताया जी बालक को हल्की फुल्की चोट है और कोई बात नही है।वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पंचायत के मुखिया व स्थानीय थाना को दिया,सूचना पर मौके पर पहुँचे कादीपुर पंचायत के मुखिया प्रितिनिधि संजय कुमार मिश्र व नगरा ओपी प्रभारी ने जांच पड़ताल की तो मालूम चला कि उक्त बालक हाजीपुर का रंजीत साह का सात वर्षीय पुत्र टायल कुमार बताया जाता है,बच्चे ने बताया कि पापा मम्मी नही है मुझे मामा अजित साह ने मार पीटकर यहां पानी मे फेक कर चला गया ।इससे अधिक बच्चा कुछ नही बता पा रहा है।वहीं एक स्थानीय व्यक्ति विश्वकर्मा महतो ने बच्चे को अपने पास रखकर अपने बच्चे की तरह देखभाल करने की बात स्थानीय प्रशासन व मुखिया से कही है।इस सबंध में ओपीध्यक्ष पीएल यादव ने बताया कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा