एन एच-19 पर चल रहे मरम्मति कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा एन एच-19 पर विष्णुपुरा से नेवाजी टोला चैक तक चल रहे मरम्मति के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया और कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं संबंधित एजेन्सी माँ कन्सट्रक्षन को कार्य में तेजी लाकर पथ निर्माण/मरम्मति के कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय पथ पर ट्रकों की लम्बी कतार एवं जगह-जगह खराब पड़े ट्रकों को पाया गया। इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की सदर अनुमंडल पदाधिकारी को इस पथ पर ट्रकों के खड़ा नहीं रहने के संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सदर एसडीपीओ और टाउन थाना प्रभारी को लेकर इस पथ पर वाहनो के परिचालन का नियमित अनुश्र्रवण करें और बिना वजह सड़क अथवा सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करें तथा यातायात को सुगम बनाया जाय ताकि जाम की समस्या न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पथ पर निगरानी रखने के लिए छः होमगार्ड के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है जो भिखारी ठाकुर चैक के आस-पास रहेंगे और परिचालन को सुचारू करायेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा विष्णुपुरा से नेवाजी टोला चैक तक के पथ एवं उसके दोनो तरफ के फ्लैंक को ठीक कराने का निर्देश देते हुए यह पुछा गया कि अभी कहाँ-कहाँ कार्य चल रहा है। इस पर कार्यकारी एजेन्सी के केयर टेकर ने बताया कि अभी दो जगह कार्य चल रहा है। एक पेट्रोल पम्प के पास और दूसरा भीखारी ठाकुर चैक के पास। जिलाधिकारी के द्वारा नेवाजी टोला चैक के पास से भी कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा