मौलाना मजहरूल हक की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया माल्यर्पण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मौलाना मजहरूल हक की जयन्ती के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा छपरा स्थित मजहरूल चैक के पास उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस उप महानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, उपविकास आयुक्त श्री अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदधिकारी अरूण कुमार सिह, पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रहमत अली एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य एवं शहर के गणमान्य तथा प्रबुद्धजन के द्वारा मौलाना मजहरूल हक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन आर्पित किया गया। इस अवसर पर मीडिया से वर्ता में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्ष घर थे। उन्होने आजादी के लिए संघर्षो के दिनों में महात्मागाँधी एवं डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर अमिट छाप छोड़ी। उन्होने गंगा-जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाया। आज उनके कार्यों को याद करने और उसे आगे बढ़ाने का दिन है। युवापीढ़ी को ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति के आदर्शों पर चलना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा