सोनौली गांव में मिला विशालकाय अजगर, मुखिया ने सौपा वन विभाग
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत में सोमवार की शाम पशु चरा रहे बच्चों ने नहर पर विशालकाय अजगर को देख हल्ला मचाया जिससे मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे अपने कब्जे में ले लिया और रात्री में उसे सुरक्षित अपने पास रखा। सुबह से उसे थाना परिसर में लाया गया जहां से उसे वन विभाग के अधिकारियों को बुला कर सौंप दिया गया। मौके पर विशालकाय अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने बताया कि गांव में विशालकाय अजगर को नहर पर बिचड़ते हुएं गांव के मवेशी चरा रहे लड़कों ने देखा जिसे हमने उनसे बचा कर वन विभाग को सौप दिया। मौके पर युवा समाजसेवी कुंदन सिंह, गोलू कुमार,सुशील कुमार रितिक राजवाड़ा, राजीव सिंह मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा