एक ही रात में चार दुकानों में 17000 नगदी और 7 चांदी के सिक्के चोरी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो गई है। दो दिन पहले बड़वाघाट बाजार पर किराना दुकान,डुमरसन बाजार पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान और मंगलवार को मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर रिषभ रेस्टोरेंट के सामने एक साथ चार दुकानों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना सामने आई है। चंदेश्वर मोड़ पर पह्लाद तिवारी पिता ब्रज कुमार तिवारी की पह्लाद किराना दुकान से 13000 नगदी और 7 चांदी का सिक्का, मुकेश प्रसाद पिता कृष्णा प्रसाद की राहुल इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 1500 नगदी, वार्ड सदस्य राजेश सिंह की पान दुकान से 2500 नगदी और ललित प्रसाद के पान दुकान में चोरी का असफल प्रयास की घटना हुई है। सभी दुकानों से हजारों रूपये नगद और चांदी के सिक्के की चोरी हुई है।मामले में पहलाद तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर गये थें वही मंगलवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का पल्ला उखारकर चोरी की गई थी। मामले में घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा दल बल के साथ पहुंच चोरी की गई दुकानों का मुआयना किया। चोरी की घटनाओं से इलाके में लोगों में भय व्याप्त है।वही थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के सामने पंकज कुमार सिंह पिता-लालबहादुर सिंह की शिव शक्ति पान व जेनरल स्टोर में चोरों ने गुमटी का ताला उखाड़कर गल्ले से 4000 हजार रुपए नगद और 10000 हजार रुपए की जेनरल स्टोर क सामाग्री चोरी कर ली गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा