कोविड-19 का पालन करते हुए नगरा में स्कूली बच्चों ने मनाया गणित दिवस
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। बी बी राम+2 नगरा सारण में मंगलवार को गणित दिवस मनाया गया। इसमें गणित के शिक्षक श्री नसीम अख्तर ने इस दिवस को मनाए जाने के कारण को छात्र/छात्राओं के बीच विस्तार रूप से बताया। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर 1887 को विश्वविख्यात भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म मद्रास (आज के तमिलनाडु) से लगभग 400 किलोमीटर दूर इरोड नगर में हुआ था। उन्हीं के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। छात्र/छात्राओं को श्रीनिवास रामानुजन के जीवनी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका बचपन काफी मुश्किलों एवम् संघर्षों में बीता हैं, परन्तु हमें याद रखनी चाहिए की सफलता, सुविधा एवम् संसाधनों की मोहताज नहीं होती। श्रीनिवास रामानुजन ने मात्र 13 वर्ष की अल्पायु में एस. एल. लॉनी की पुस्तक त्रिकोणमिति पर महारत हासिल कर बिना किसी की सहायता से खुद से कई प्रमेय विकसित किए। श्री अख्तर ने छात्र/छात्राओं को रामानुजन संख्या के बारे में परिचित कराते हुए बताया कि 1729 को रामानुजन संख्या कहा जाता हैं, क्योंकि यह विश्व की ऐसी एक मात्र संख्या हैं जो दो अलग अलग घनों के योग के रूप में लिखीं जा सकती हैं। यथा- 1729 = 1³ + 12³ = 10³ + 9³ मौके पर छात्र/छात्राओं के बीच दो तरह तरह के प्रतियोगिताओं लिखित एवम् मौखिक का आयोजन किया गया। जिसके प्रश्न बहुत ही आसान परंतु कन्फ्यूज्ड थे। जैसे-सबसे छोटी विषम भाज्य संख्या कौन सी हैं। पांच अंको की कुल कितनी संख्याएं होती हैं। बराबर चिन्ह् का खोज किसने किया था। किसी एक भारतीय महिला गणितज्ञ के नाम बताएं। परफेक्ट नंबर क्या हैं आदि। छात्र/छात्राओं के बीच दोनों वर्गो में गणित शिक्षक नसीम अख्तर द्वारा पारितोषिक वितरण कराया गया। जिसमें लिखित में छात्र अतुल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, राजकमल कुमार एवम् मौखिक में उज्जवल कुमार, अजित कुमार, ज्योति कुमारी को कॉपी एवं लेखनी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य मो शबीब अंसारी सह विद्यालय के शिक्षक मनोज दीवेदी, मणिकांत तिवारी, मानवेंद्र प्रसाद सुमन, राजीव कुमार चौधरी,सोनू कुमार, विष्णु कुमार, कुमारी ममता , प्रवीण कुमार, प्रेमचन्द मांझी, एवं अनेकों छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन