भाजपा का किसान सह कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। कृषि सुधारों को लेकर एकमा विधानसभा क्षेत्र के एकमा स्थित जानकी गेस्ट हाउस के सभागार में एक दिवसीय किसान सह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व गोपालगंज के पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री जनक चमार ने केन्द्र सरकार के कृषि बिल को किसान हित में बताया। सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश रमन, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, छपरा के प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू मिश्रा, जिला मंत्री एवं एकमा विधानसभा के प्रभारी सत्यानंद सिंह, जिला के मंत्री सुपन राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुदामा तिवारी, जिला मंत्री वीरेंद्र पांडेय, चौतेन्द्र नाथ सिंह, मांझी पश्चिमी मंडल के संयोजक मुकेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, एकमा विधानसभा के मंडलों के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, भोला जी, रौशन चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, मन्टू मिश्रा, संजय मिश्रा, विक्की सावन, प्रदीप कुमार पप्पु, किसान एवं बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किसान सम्मेलन में भाग लिया। इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी आईटी सेल छपरा के जिलाध्यक्ष निशांत राज ने दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा