ट्रांसफार्मर जलने से 24 अंधेरे में रहे एक हजार उपभोक्ता
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के समीप ब्लॉक रोड में एकमा-ताजपुर सड़क मार्ग के किनारे स्थित 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अचानक सोमवार की देर रात जल गया। जिसके चलते प्रखंड सह अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, के अलावा एकमा नगर पंचायत बाजार के बनारसी साह के टोला, हंसराजपुर टोले गोपाली, राजापुर के टोला सहित ब्लॉक रोड के लगभग एक हजार बिजली उपभोक्ताओं के घर 24 घंटे अंधेरे में डूबे रहे। बिजली की अचानक 24 घंटे के लिए अनापूर्ति के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं बिजली विभाग के क्षेत्रीय जेई गौतम कुमार के निर्देशन में जिला मुख्यालय से दूसरा रिपेयरिंग वाला ट्रांसफार्मर मंगवाकर बदलवाया गया। इसके बाद लगभग 24 घंटे ट्रांसफार्मर को ऑन करके उसके वाइंडिंग ऑयल को गर्म पूरी करने के बाद बिजली की सप्लाई उपभोक्ताओं के लिए बुधवार की दोपहर बाद चालू कर दी गई। इसके बाद उपभोक्ताओं को राहत मिल सकी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा