किसान दिवस के मौके पर SBI का ऋण समाधान एवं कृषि लोन शिविर
संजय सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। सारण जिला की तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा में किसान दिवस के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को और विशेष करके किसानों को उनके द्वारा लिए गए ऋण के पुराने खातों को बैंक द्वारा भारी छूट के साथ ऋण का समाधान करके नोड्यूज प्रमाण पत्र देने के विषय में जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित लाभुकों को समझाते हुए भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा तरैया के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि होम लोन एवं गोल्ड लोन को छोड़कर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए हर प्रकार के लोन वाले ऐसे खाते जो एनपीए अथवा अउका श्रेणी में चले गए हैं ऐसे खातों को बंद करके नो ड्यूज सर्टिफिकेट लेने के लिए लाभुकों को अस्सी से नब्बे परसेंट तक की छूट मिलेगी और उन्हें सिर्फ 10 से 20 परसेंट तक भुगतान करना पड़ेगा एवं इसके साथ ही उन्होंने नोड्यूज प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों को नए कृषि लोन सहित एसबीआई जनरल, एसबीआई लाइफ सहित बैंक द्वारा कारोबार किए जाने वाले अन्य उत्पादों के विषय में बैंक पदाधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक बिंदुवार जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा लिए गए ऋण का भुगतान समय से करने का आग्रह किया गया। इस संबंध में बताते हुए बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि ऋण लेने के बाद लंबे समय तक भुगतान नहीं करने एवं किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करने के कारण खाते एनपीए एवं अउका श्रेणी में चले जाते हैं जिनकी वजह से लाभुकों को भविष्य में किसी भी बैंक द्वारा लोन लेने में परेशानी होती है एवं उनकी परेशानी को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने अस्सी से नब्बे परसेंट तक की भारी छूट देकर ऐसे ग्राहकों को नोड्यूज प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है ताकि वह भविष्य में सुगमता पूर्वक किसी भी बैंक से लेनदेन कर सकें। मौके पर एसबीआई तरैया के फील्ड ऑफिसर इम्तियाज अहमद, अमित कुमार, एसबीआई सीएसपी पोखरेड़ा के संचालक सुभाष प्रसाद साह, तरैया प्रखंड आत्मा अध्यक्ष भिखारी राय, डीलर गणेश राय, सुनील बबुआ अनिल यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा