सीतलपुर ने बाजीतपुर को आठ विकेट से किया पराजित
मुरारी स्वामी। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। दबंग क्रिकेट क्लब परसा द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट बाजीतपुर के मैदान में मंगलवार को चौथे और अंतिम लीग मैच त्रिलोकचक (शीतलपुर) और बाजीतपुर के बीच हुआ।जिसमें त्रिलोकचक की टीम ने आठ विकेट से बाजिदपुर को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैन ऑफ द मैच कन्हैया को दिया गया। उन्होंने 28 रन के साथ-साथ 3 विकेट भी लिए और अपनी टीम को विजयी बनाएं। मैच का उद्घाटन चांदपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार गुड्डू ,बीडीसी प्रत्याशी अरुण कुमार राय, शिक्षक कुणाल सिंह कॉमेंटेटर सोनू सिंह राजा कुमार नीतीश कुमार,उमेश राय एवं अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया।मुख्य अतिथि चांदपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अभय कुमार गुड्डू ने कहा कि खेल से आपसी एकता,भाईचारा और एक दूसरे जगह के लोगों का मेल मिलाप भी बढ़ता है। पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी अरुण कुमार राय ने कहा कि क्रिकेट से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास होती है।बता दे कि पिछले कई महीनों से वैश्विक महामारी कोरोना से लॉक डाउन से क्रिकेट का आयोजन बन्द थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा