मशरक में ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ चला विशेष अभियान, 3 जब्त
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के एस एच-90 और 73 के तीनमुहानी के तरैया मोड़ पर मढ़ौरा डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा, डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा,सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा की संयुक्त अगुवाई में बालू-गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई के लिए बुधवार को बिहार में विशेष अभियान चलाया गया। वैसे अभियान की शुरुआत होते ही सड़कों पर बड़े वाहनों का आना जाना बंद हो गया।पर टीम ने अभियान के दौरान 3 ओवरलोड ट्रक को जप्त कर लिया गया।राज्य सरकार की ओर से 14 या उससे अधिक चक्के के ट्रकों का प्रयोग बालू-गिट्टी के उठाव एवं परिवहन पर रोक लगाई गई है। इसका सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी सभी अधिकारी सड़कों पर उतरे हैं। डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने बताया कि बालू व गिट्टी का परिवहन 6 से 10 चक्का के ट्रकों में अधिकतम 3 फीट की ऊंचाई तक तो 12 चक्का के ट्रकों में अधिकतम 3 फीट 6 इंच की ऊंचाई तक किया जाना है। तय नियम का उल्लंघन करने की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए नये नियम के आलोक में 14 चक्का समेत सभी ओवरलोड वाहनों का परिचालन सड़क सुरक्षा नियम एवं मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन है। वाहनों की ओवरलोडिंग न केवल पुल और सड़कों को क्षतिग्रस्त करती है, बल्कि सड़क दुर्घटना में जान माल की हानी एवं वाहन जनित प्रदूषण में वृद्धि होती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा