नगरा प्रखण्ड में किया गया भाजपा द्वारा कृषि बिल को लेकर किसान सम्मेलन का आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। तुजारपुर पंचायत में भाजपा द्वारा कृषि बिल को लेकर किसान सम्मेलन किया। मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। किसानों की आय कैसे दोगुनी हो, इस दिशा में वे रात दिन लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसान बिल किसानों के हित मे है। इस बिल से किसान देश मे किसी स्थान पर अपना फसल व समान की बिक्री कर सकते है और सरकार मंडी को समाप्त नही कर रही है, बल्कि चुंगी को समाप्त कर रही है। विपक्ष पाटियों से समर्थित किसानों द्वारा भीड़ जुटकर भ्रम फैलाया जा रहा है। भाजपा द्वारा किसान बिल के समर्थन में चौपाल कर रही है। पसरकार खेतों में सिंचाई के लिए बिजली सप्लाई दे रही है। प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर को विपक्ष के साजिस को पर्दाफाश करेंगे। बिल में लाए गए प्रावधानों से किसानों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है और उन्हें बेहतर बाजार मिलेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष बबलू मिश्रा, मंडल अध्यक्ष चन्दसेन कुंवर, जितेंद्र सिंह, अवध किशोर सिंह गांधी, तारा देवी, विद्यावती देवी, आर्य सुमन्त, गोविंदा शर्मा, सुपन राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा