मशरक में विद्युत विभाग ने सैकड़ों बकाएदारों का काटा कनेक्शन
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में विधुत विभाग ने सैकड़ों विद्युत बकाएदारों का कनेक्शन काटा। जिसमें सिकटी भीखम, निकुम्भ सेमरी में कुल18 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया जिनका बकाया पांच हजार से अधिक था।सीकटी भीखम के शिवपूजन राय 15466 ,देवंती देवी 10528,दशरथ राय 31118 ,राजमती देवी 43278 ,सीता कुंवर 15403,संगीता देवी 14662,सिकंदर राय 27377,देवंती देवी 22360 और निकुम्भ सेमरी में मेघनाथ सिंह 47869,उमेश तिवारी 62477,मंगल देव ठाकुर 19487, सुदर्शन सिह 52130,चुनु साह 15830 ,चिंता देवी 8927 ,अर्जुन कुमार साह 23417, गुलरी देवी 10717 रूपया का बिजली बिल बकाया था। यहाँ के लोग बिजली बिल जमा नहीं करते है। दोनों गांवों को मिलाकर कुल 4.25 लाख का बिजली बिल बकाया राशि है। मशरक विद्युत जेई विक्रम कुमार ने बताया कि विभाग लगातार अभियान चला एक दिसम्बर से अभी तक कुल 118 बिजली बकायेदार का कनेक्शन काट दिया गया है।जिसमे मशरख तखत ,मशरख बाजार,डूमरसन बाजार ,गोढ़ना बाजार ,बनसोही ,बहरौली,खजुरी ,गनौली ,गंडामन,सेरुकाहा ,हरपुर जान गांव शामिल हैं।जो उपभोक्ता लम्बे समय से बिजली बिल जमा नहीं किये है उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही बिना बकाया जमा किए और बिना आर -सी डी-सी कराए यदि विधुत जलाते हुए पाए गए तो उनके विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी। उन्होंने कहा कि विधुत बकाया के बड़े बकायेदार में बंगरा में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक का बिल 75112,अनिल सिंह कुमार सिंह का आटा चक्की का बकाया 51463, शांति देवी का आटा चक्की 81660 रूपया रखने पर कनेक्शन काटा गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी