जन अधिकार पार्टी के छात्र नेता कर रहे हैं खाद्य सामग्री के वितरण
सीवान। जन अधिकार पार्टी यानी जाप के छात्र उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की ओर से लगातार राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है। उसी के तहत पांचवे दिन सिवान जिला के सासाराव पंचायत के खरादरा गांव, सासाराव गांव ,नोनिया टोला गांव और आसाव पंचायत के शनिचरा टोला गांव के जरूरतमंद लोगों के बिच राहत सामग्री वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि माननीय पूर्व सांसद जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देशानुसार सभी जरूरतमंद लोगों को इस आपदा की घड़ी में मदद करने का अपील आया है। जिसके तहत लगातार पांच दिनों से लगभग 20 गांव में 100 परिवार से अधिक लोगों को राहत सामाग्री दिया जा चुका है। इस क्रम में जरूरतमंदों के बीच आटा, चावल, गुड़ , चुरा,साबुन , का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह एक संकल्प है कि कोई परिवार भूखा ना सोए इस आपदा की घड़ी में। यह सेवा निरंतर अभी जारी रहेगा, कोशिश है कि कोई परिवार भूखा ना सोए। उनके साथ छात्र जिला प्रधान महासचिव आनंद यादव, रितेश कुमार, सरवन कुमार, पप्पू यादव, सुजीत कुमार सहयोग में मौजूद थे |


More Stories
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि
सारण में कृमि से बचाव के लिए 24.73 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल की गोली