वर्षो से पचखंडा चंवर में हो रहे जल जमाव से ग्रामीण परेशान
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के गंगौली पंचायत के पचखंडा गांव के चवर में पिछले कई वर्षों से जलजमाव से ग्रामीण परेशान हैं। गांव वालों ने बताया मशरख प्रखंड मुख्यालय से सटा हुआ गांव है हमलोगो के गांव के पूरब मशरख,पश्चिम पकङी,उतर खैरनपुर तथा दक्षिण में गंगौली गांव अवस्थित है। गांव मे प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में चारों तरफ से बरसात का पानी चंवर में जमा हो जाता है।जो सालों भर गांव के चारों तरफ लगा रहता है इसकी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नही रहने की वजह से खेतों में कोई फसल नही हो पाता है। स्थानीय ग्रामीणों ने एक बैठक कर मामले को जिलाधिकारी सारण और सरकार तक ले जाने पर मंत्रणा किया।मामले में गांव वालों ने बताया कि पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने की शिकायत पिछले कई वर्षों से यहां के सांसद, विधायक तथा अधिकारीगण से करते आ रहे है परंतु हमलोगो की बातों को अनसुना कर दिया जाता है। जल-जमाव होने के कारण हमलोगो को खेती नही कर पाने का मलाल तो रहता ही है, कई प्रकार की बिमारियों से भी ग्रसित हो जाते है। इतना ही नही कृषि से सम्बंधित कोई भी कार्य हमलोग नही कर पाते है, जिसके कारण गाॅव से लोग पलायन कर मजदूरी करने पर विवश रहते है। एक तरफ जहाँ कृषि को सरकार के द्वारा बढावा दिया जा रहा है, हमसभी ग्रामवासी अपने आस-पङोस के गांव में खेती के मामले में विकास देखकर मायूस हो जाते हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा