पिपरा में दियरा क्षेत्र से भटक आ गए हिरण को युवकों ने पकड़ वन विभाग को सौंपा
- ग्रामीणों ने घायल हिरण का इलाज करवाकर वन विभाग के टीम के हवाले किया
संजय सिंह सेंगर की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा पंचायत के पिपरा गांव स्थित चिमनी के समीप भटक रहे एक हिरण को युवकों ने पकड़ा। ठंड व कुहासे के कारण हिरण दियारे क्षेत्र से भटक कर पिपरा गांव की तरफ आ गई थी। इधर-उधर भागने के दौरान हिरण की एक पैर से चोटिले हो गई थी। वहीं भटक रहे हिरण को उक्त गांव निवासी धनंजय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, नीतेश कुमार, नीरज कुमार ने पोखरेड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया बीर बहादुर राय को हिरण के भटकने की सूचना दिया। पूर्व मुखिया श्री राय ने इसकी जानकारी तरैया थानाध्यक्ष व वन विभाग के अधिकारियों को दिया। इधर नवयुवकों ने हिरण को पकड़ कर पहले उसका नजदीकी चिकित्सकों से इलाज करवाया। दोपहर बाद वन विभाग सारण प्रमंडल, मसरख परिक्षेत्र वन विभाग के कर्मी पहुंचे और हिरण को पिकअप से अपने साथ मसरख ले गए। वन विभाग मसरख परिक्षेत्र से आये कर्मी रोहित कुमार व मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि दियरा क्षेत्र से भटक कर आये घायल हिरण का इलाज कराकर वन एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग पटना भेज दिया जायेगा। मौके पर पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय, अमीन धनंजय श्रीवास्तव, सोनू कुमार, रितेश कुमार, शैलेश कुमार, रंजीत कुमार, सूरज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा