मांझी में भय ऑर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तेज करे कार्यकर्ता: डॉ सत्येन्द्र
संजीव कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के बगल में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मांझी के माकपा विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ता संघर्ष की लड़ाई को तेज करे । आगामी 18 जनवरी को भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतावनी मार्च महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए आह्वान किए। विधायक श्री यादव ने ये भी कहा कि सभी विभागों में जैसे आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, इत्यादि सभी विभागों में भ्रष्टाचार ऑर दलालों का बोलबाला है। जिसे समाप्त कर आम जनता को सुविधा मुहैया कराना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। इस मौके पर पूर्व मुखिया शुकदेव यादव, बच्चा राय, सुनील राय, डॉ आनन्द तिवारी, बटेश्वर कुशवाहा, प्रखंड राजद अध्यक्ष बिनय यादव , कांग्रेस नेता हरिनिवास गिरी, उप प्रमुख राकेश राय, जुबैर भाई, नसीम जी, रंजन यादव, भोलू खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा