दिव्य स्वरागिनी केंद्र का तीसरा साक्षात्कार संपन्न
छपरा(सारण)। सामाजिक सरोकार के प्रति दृढ़ संकल्पित संस्था दिव्य स्वरागिनी केंद्र का तीसरा साक्षात्कार शहर के सलेमपुर स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें साक्षात्कार शहर के व्यवसायी बुद्धिजीवी युवा जोश से लबरेज मयंक चंद्रा सर का लिया गया। चंद्रा सर ने संस्था में जुड़ने के प्रति अपनी इच्छा को व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश और समाज में समाज के प्रति निष्ठावान रूप से कार्य करने वाली संस्था बिरले मिलता है। इस संस्था के दिव्यांग बच्चों के प्रति दृष्टिकोण से प्रभावित होने के उपरांत ही उन्होंने इस संस्था से जुड़ दिव्यांग बच्चों एवं विभिन्न सामाजिक सुधारात्मक आंदोलनों में अपना बहुमूल्य योगदान देने की बात कही। उन्होंने आर्थिक एवं शारीरिक रूप से जरूरतमंदों को अपने स्तर से मदद करने की इच्छा जताई। समाज में पनप रही विकृतियां एवं खाई को भरने की एक छोटी सी कोशिश दिव्य स्वरागिनी केंद्र कर रहा है। उक्त बाते आज का साक्षात्कार लेने वाले दिव्य स्वरागिनी केंद्र के स्वयंसेवक अमित नयन ने कही। ताकि हमारे समाज में अमन का रुख अख्तियार हो सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी