आगलगी में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख, जिला पार्षद ने पीड़ित को दी गई आर्थिक सहायता
एकमा (सारण)। प्रखंड के फुचटी कला गांव के राजू शर्मा के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लगने से लगभग 50 हजार की संपत्ति को नुकसान होने का अनुमान है। अज्ञात कारणों से लगी आग मे कपड़ा, अनाज, बर्त्तन समेत लगभग 50 हजार रूपये से अधिक की सम्पति जलकर नष्ट हो गई। बताया जाता है कि राजू शर्मा के घर में आग लगने पर गांव के भगवान राय, बलिराम शर्मा, मनबोध शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, श्रीराम यादव, पवन सिंह, विश्राम यादव, निलेश शर्मा आदि अन्य लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिससे अन्य घरों को जलने से बचाया जा सका। ग्रामीणाओं ने बताया कि आगलगी की सूचना अंचल पदाधिकारी को दे दी गयी है। इस बीच गांव के लोगों ने बेघर राजू शर्मा के परिजनों को भोजन आदि की व्यवस्था कर दिया है। इस अग्नि कांड के चलते राजू शर्मा का परिवार खुले आसमान के नीचे रखने को विवश है। इस बीच सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य बेबी देवी के प्रतिनिधि हरेराम यादव ने पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना देने के बाद भोजन आदि की व्यवस्था के लिए तत्काल जरूरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने आगे भी सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर समाजसेवी अभिमन्यु राय, श्रीराम राय, मनमोध शर्मा, बलिराम शर्मा, पप्पू शर्मा आदि भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा