राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए सारण टीम मशरक कैम्प से बेगूसराय रवाना
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। 6 वी बिहार राज्य जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 16 सदस्यीय सारण टीम मशरक शिव भवानी पेट्रोलियम से रवाना हुई। बेगूसराय में 1 से 3 जनवरी तक आयोजित बिहार राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सारण टीम को सारण किसान श्री से सम्मानित किसान व्यवसायी मदन सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मदन सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल से जूझते हुए सारण टीम से खेलते हुए ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे इसकी पूरी संभावना है। मौके पर उपस्थित सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा हैंडबॉल में सारण के खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाते आ रहे है। बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित सारण जोनल प्रतियोगिता में विजेता बन सारण टीम राज्य प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई की है। मौके पर प्रखण्ड उप प्रमुख पति साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,रंजीत सिंह सहित अन्य थे। जिला हैंडबॉल सचिव सह मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि 16 सदस्यीय सारण टीम में राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह तकनीकी पदाधिकारी जबकि नारायण कुमार – कप्तान, राजा कुमार, नितेश कुमार , आदित्य कुमार, ऋषिराज शर्मा, रवि कुमार, अमित कुमार, रविकांत सिंह , बबलू पंडित – (सभी मशरक), मुकेश कुमार , अनीस कुमार ठाकुर, चुन्नू कुमार लौवा कला, बनियापुर आकाश कुमार टीम मैनेजर तथा राहुल कुमार प्रशिक्षक है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा